अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर थे. उन्होंने यहां जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया. पीएम मोदी ने यहां रोड शो किया और कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद उन्होंने जनता को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को अयोध्या न आने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां हो रहे निर्माण कार्य हर राम भक्त के लिए अयोध्या की यात्रा को, भगवान राम के दर्शन को और आसान बनाएंगे. ये एतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है.पी
एम मोदी ने जनता से कहा कि हमें देश के लिए नवसंकल्प लेना है. खुद को, नई ऊर्जा से भरना है. मैं 140 करोड़ देशवासियों को हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आप 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभू राम विराजमान हों, तब अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग-जगमग होनी चाहिए. लेकिन, साथ ही मेरी सभी देशवासियों से एक करबद्ध प्रार्थना और भी है. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी को होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए वे स्वयं अयोध्या आएं.