पीएम मोदी ने ग्वालियर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा, फिर खुद कैमरे से ली उनकी तस्वीर

NATIONAL

कूनो नेशनल पार्क
संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर के कूनो नेशनल पार्क में पहुंचे. यहां उन्होंने नामीबिया से आए दो चीतों को छोड़ा. इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर ग्वालियर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा. ये चीते मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए थे. चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने खुद ही कैमरे से बाहर घूम रहे चीतों की तस्वीर भी ली. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की धरती पर चीता लौट आया है।