पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक में बोले राज्यमंत्री; बिना भेदभाव के हो आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का सर्वे

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: दरियाबाद ब्लॉक सभागार में राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा की।

राज्यमंत्री ने आवास योजना के सर्वे और प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। उन्होंने विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का सर्वे बिना किसी भेदभाव के करने को कहा। साथ ही सभी पात्र व्यक्तियों के नाम आवास सूची में जोड़ने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप काम करना है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडे, बीडीओ दरियाबाद मोनिका पाठक समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

पटेल तिराहा और नाका सतरिख चौराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल और हाई मास्क लाइट