खेतिहर भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर महंगे दामों पर बेचे जा रहे प्लॉट

CRIME स्थानीय समाचार

रामसनेही घाट
बाराबंकी
रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र में इस समय अवैध प्लाटिंग जोरो पर है। तहसील क्षेत्र के अलियाबाद में इन दिनों अवैध प्लाटिंग करने वालो की भरमार है। खेतिहर उपजाऊ भूमि अवैध प्लाटिंग कर महंगे दामों पर प्लॉट बेचे जा रहे है। बिना ले आउट अप्रूवल के खेतिहर भूमि पर महंगे प्लॉट निकालकर भूमाफिया अपनी जेब भर रहे है। अलियाबाद दरियाबाद मार्ग पर हुई प्लाटिंग में 20/40 के प्लॉट की मांग 16 लाख रुपए तक है। प्लाटिंग करने वालो का आलम तो यह है कि कस्बे के चारो तरफ इस समय प्लाटिंग करने वालो का बोलबाला है। अलियाबाद, पूरेकमगार, केन्हौरा, बबुआपुर बेलहरी में कई अवैध प्लाटिंग है। अवैध प्लाटिंग पर कड़ाई से रोक लगाने अब शासन ने नया आदेश जारी किया था कि लेआउट स्वीकृत कराए बगैर जमीन पर प्लाटिंग नहीं हो पाएगी। जानकारी के अनुसार एक बार अवैध प्लाटिंग करने वालो को नोटिस भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक अवैध प्लाटिंग करने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।