वन महोत्सव कार्यक्रम में 35 करोड़ों पौधारोपण का लिया गया संकल्प

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती 

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ : वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना वन विभाग रेंज के तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में एसडीएम हेमंत चौधरी और भाजपा नेता पूनम सरोज के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान वन विभाग परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। इस अवसर पर भाजपा नेता पूनम सरोज ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से अधिक आवश्यकता इसकी देखभाल की होती है। हरे भरे पेड़ पौधे हमारे जीवन में खुशियां, हरियाली के साथ हमारी जिंदगी को भी दीर्घायु बनाने में सहायक होते हैं। उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी ने कहा कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण का संतुलन रखा जा सकता है साथ ही वर्षा आधारित फसलों की उपज के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है ताकि प्रचुर मात्रा में बरसात हो सके। इस दौरान समाज सेवी संजीव द्विवेदी, डालिम्स स्कूल के डायरेक्टर पंकज सिंह, अभिमन्यु दुबे, मुहम्मदाबाद गोहना वन रेंज के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। उधर कस्बा के संत गणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज में भी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर हूरतलत के नेतृत्व में कालेज परिसर में पौधरोपण किया गया। उन्होंने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधों का होना जरूरी बताया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रभा भारती, डॉ अमृत तिवारी, मीता सरल, डॉ कमलेश कुमार, प्रोफेसर जगदेव, आदि उपस्थित रहे।