रामनगर- बाराबंकी
वृक्षारोपण-सप्ताह के प्रथम दिवस पर वन संरक्षक- अयोध्या मंडल डॉ अनिरुद्ध पांडे, प्रभागीय निदेशक रुस्तम परवेज, प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र,व छात्र छात्राओं द्वारा रामनगर पी जी कॉलेज के प्रांगण में वेद मंत्रों के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण पुरोहित पंडित शिवमंगल पाठक ने वैदिक मंत्र उच्चारण करके कराया।तत्पश्चात रामनगर रेंजर सुबोध कुमार शुक्ला एवं डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी व मोहित श्रीवास्तव अनिल कांत गुप्ता, वन दरोगा तुषार कुमार व प्रशांत कुमार, मनोज यादव सुनील सिंह चौहान, गुल्लू यादव के नेतृत्व में समस्त वन विभाग के अधिकारियों, छात्र छात्राओं ने नृत्य करते हुए पौधों की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का रोपण करना आवश्यक है साथ ही साथ उनकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है। आज वृक्षारोपण कार्यक्रम से इंद्रदेव भी प्रसन्न है। मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगा इसके अंतर्गत कई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जनपद बाराबंकी में 59 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर, प्रोफेसर के के सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ के पी सिंह, डॉ सुनीत जासवाल, ओम कुमार, डॉ संजय तिवारी, देवेंद्र साहू समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
