गांव में लगा गंदगी का अंबार, सफाई न होने से रास्ते पर भरा नाली का गंदा पानी

स्थानीय समाचार

दरियाबाद बाराबंकी
विकासखंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत चमरौली में साफ सफाई न होने के कारण नालियां चोक हो गई है। यहां स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल है कूड़े से पटी नालियों का पानी गांव की गलियों में भरा रहता है। जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में भी समस्या होती है। बजबजाती नालियों से ग्रामवासियों के ऊपर बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। सफाईकर्मी गांव में नालियों की साफ सफाई करने ही नही आते।

बना रहता है बीमारी फैलने का खतरा

चमरौली गांव निवासी जुम्मन बताते है कि नालियों की साफ-सफाई नियमित तौर से नहीं होती। इस वजह से नालियों में मच्छरों का डेरा है। मच्छरों व गंदगी फैलने से होने वाली बीमारियों की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। बरसात का सीजन होने की वजह से यह खतरा और बढ़ गया है। ग्राम प्रधान कभी देखने भी नही आते कि गांव का क्या हाल है गांव के लोग कैसे रहते है?

स्वयं रुपए खर्च करके कराते है नाली की सफाई

चमरौली गांव के ही शब्बू ने बताया कि सफाईकर्मी कभी नालियों को साफ करने नहीं आते है। हम लोगो ने आज तक सफाईकर्मी को देखा ही नही, नाली चोक हो जाने के कारण रास्ते में गंदा पानी भर जाता है जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा हो जाता है इसलिए हम लोग स्वयं रूपये खर्च करके नालियों की साफ सफाई कराते है। ग्राम प्रधान से जब नालियों को साफ कराने के लिए कहा जाता है तो ग्राम प्रधान द्वारा केवल सफाई करवाने का आश्वासन दिया जाता है। गांव के जिम्मेदार ग्राम प्रधान साफ सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे।

गांव में साफ सफाई सिर्फ कागजों पर सीमित

गांव के निवासी शाकिब बताते है कि गांव में साफ-सफाई अब सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है। स्वच्छ भारत मिशन व सरकारी योजनाओं के तहत गांवों में लाखो रुपए आते हैं। इसके बाद भी गांव में धरातल पर विकास कार्य दिखाई नहीं देता है

फीमेल डॉग और मुर्गे की लड़ाई पहुंची कोतवाली, लड़के पर बर्बरता का आरोप