राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
सावन के प्रथम सोमवार को प्रसिद्ध शिवधाम लोधेश्वर महादेवा से जल चढ़ा कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकप सुबह करीब आठ बजे सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को बचाते-बचाते अनियंत्रित होकर पलट गई।पिकअप सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
थाना फतेहपुर के उजबार गांव के पास सुबह 8 बजे जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ धाम लोधेश्वर महादेवा से जल चढ़ाकर वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें फतेहपुर के साड़ेमऊ निवासी हरिओम पुत्र सुखदेव 28 वर्ष, विवेक कुमार पुत्र सुशील कुमार 30 वर्ष, रवि पुत्र जसवंत 14 वर्ष, गिरधारी पुत्र स्वामी शरन 50 व हादसे में 25 वर्षीय सुखराम निवासी दौलतपुर घायल हो गए।हादसे में सबसे ज्यादा छोटे हरिनाम को आई। जिनका बाया पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया और सिर पर गंभीर चोटें आई। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने साड़ेमऊ निवासी की हरिओम की हालत गंभीर देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसका उपचार चल रहा है।