स्व. अज़ीत सिंह की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब

स्थानीय समाचार
  • संवाददाता मोनू भारती
    मऊ

देवसीपुर,मु.बाद गोहना। पिछले दो वर्ष पहले 06 जनवरी का वह काला दिन और काली शाम जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अतिव्यस्ततम हथौटा चौराहे पर मु.बाद गोहना की जनता के प्यारे युवा हृदय आईकॉन अज़ीत सिंह की हत्या हो जाती है।
शुक्रवार उनके पैतृक आवास पर उनकी द्वितीय पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसमें भयंकर ठंढ के बावजूद अपने हृदयप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु आम जनमानस सहित अन्यान्य गणमान्य आगत अतिथियों का मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा। वह क्षण तो अत्यंत भावुक हो उठा जब स्व. अज़ीत सिंह की माँ, धर्मपत्नी ब्लाक प्रमुख रानू सिंह अपने बच्चों उन्नति सिंह, उत्कर्ष सिंह और नन्हे बालक युवान सिंह के साथ प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित करने खड़ी हुई। बरबस ही उन सबके साथ उपस्थित जनमानस खुद के आँसूं रोक न सका। सारा माहौल एकबार गमगीन हो उठा।
श्रद्धांजलि सभा मे अनेक वक्ताओं ने अपनी भावांजलि और शब्द पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य उद्बोधन एवं आशीर्वचन वैराग्य आश्रम मठ गुरादरी के महंथश्री भगवान दास “मानस धुरंधर जी महाराज” का रहा। महाराज जी ने अपनो के दुःखद निधन से उत्पन शोक का हरण कैसे विवेक और ज्ञान से हो उसपर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा का संचालन तारकेश्वर सिंह अज़ीत एवं धन्यवाद ज्ञापन ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने किया। आगत अतिथियों के स्वागत सत्कार में स्व. अज़ीत सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि लगे रहे।


स्व. अज़ीत सिंह की पुण्यतिथि में मुख्य रूप से जिला प्रचारक राममोहन जी, हिन्दू युवा वाहिनी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राय, डॉ राणा सिंह, गप्पू सिंह डीहा, संतोष सिंह टीपू जीयनपुर, गणेश सिंह, अजय सिंह कक्कू, अरुण सिंह, जयभीम, रविभूषण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामदरश यादव, संदीप सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।