पेनी स्टॉक ने दिया 1450 प्रतिशत रिटर्न, दनादन शेयर उठाने लगे FIIs, अब इस मल्टीबैगर को मिला बड़ा ऑर्डर

BUSINESS

नई दिल्ली. 2020 में यह शेयर 35 रुपये से भी कम में मिल रहा था. 4 सालों के भीतर, 2024 में ही इसने 537.95 रुपये का हाई लगा दिया. 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को अब साढ़े 13 लाख रुपये का खरा मुनाफा हो रहा है. पावर सेक्टर के इस मल्टीबैगर स्टॉक को अब एक और बड़ा ऑर्डर मिल गया है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछली 2 तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. उपरोक्त सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यह स्टॉक अब एक हॉट पिक (Hot Pick Stock) बन चुका है. शेयर का नाम जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) है.

15 मार्च 2024 को JSW एनर्जी का शेयर 4.41 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में इसने 476.85 रुपये पर क्लोजिंग दी थी. आज (शुक्रवार को) यह स्टॉक 497.90 रुपये पर बंद हुआ है. दो दिन पहले बुधवार (13 मार्च) को पूरे बाजार में गिरावट के चलते इसका शेयर 9.47 फीसदी टूटकर 461.05 पर बंद हुआ था.JSW Energy की सब्सिडियरी कंपनी जे.एस.डब्ल्यू निओ एनर्जी (JSW Neo Energy) को एस.जे.वी.एन लिमिटेड (SJVN Ltd.) से 700 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिला है. जे.एस.डब्ल्यू ने लगभग 2 सप्ताह पहले शेयर बाजार को दी सूचना में इसकी विस्तृत जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि एस.जे.वी.एन लिमिटेड से 700 मेगावाट क्षमता के अधिकार पत्र (LoA) के बाद, कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 11.0 गीगावाट (GW) हो गई, जिसमें 1.4 गीगावाट सौर क्षमता शामिल है. परियोजना को बिजली खरीद समझौते (PPA) की प्रभावी तिथि से 24 महीने के भीतर पूर्ण अनुबंधित क्षमता की बिजली की आपूर्ति करनी होगी.

गौरतलब है कि कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 11.0 गीगावाट है, जिसमें परिचालन में 7.2 गीगावाट, पवन, तापीय और पनबिजली में निर्माणाधीन 2.6 गीगावाट और एस.ई.सी.आई (किस्त – 16) और SJVN से 1.2 गीगावाट क्षमता के लिए एल.ओ.ए.एस शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी के पास बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और हाइड्रो-पंप भंडारण परियोजना के माध्यम से 3.4 गीगावाट की ऊर्जा भंडारण क्षमता है. कंपनी को 2024 के अंत तक 9.8 गीगावाट परिचालन उत्पादन क्षमता होने की उम्मीद है. कंपनी की वर्तमान परिचालन क्षमता 7.2 गीगावाट है.

4 वर्षों में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, आगे क्या…
जैसा ही हम ऊपर ही बता चुके हैं कंपनी ने 4 सालों के दौरान 1448 फीसदी रिटर्न निवेशकों की झोली में डाल दिया है. 18 मार्च 2020 को इस JSW एनर्जी ने 34.75 रुपये का लो (Low) बनाया था. उसके बाद स्टॉक ने काफी दिनों तक कंसोलिडेट करने के बाद एक ब्रेकआउट दिया और दौड़ना शुरू कर दिया. शेयर ने 4 साल बाद 26 जनवरी 2024 को 537.95 रुपये का हाई (High) लगा दिया. किसी ने यदि 4 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होगा तो उसे कम से कम 10 लाख रुपये का लाभ तो मिल ही रहा होगा.

बड़े ब्रोकरेज हाउस जैफरीज़ का इस पर कहना है कि अगले 5 से 7 सालों में रिन्यूएबल एनर्जी 52 फीसदी से बढ़कर 81 फीसदी तक पहुंच जाएगी. 700 मेगावाट प्लांट से JSW Energy को अवश्य लाभ मिलेगा. इस साल अभी गर्मी पड़नी शुरू नहीं हुई है, मगर जैसे ही गर्मी होगी तो पावर की मांग बढ़ेगी, और नतीजतन पावर कंपनियों को बूस्ट मिलेगा. हालांकि इस स्टॉक के टारगेट प्राइस के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है.

लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रहे FIIs
माना जाता है कि जहां बड़े निवेशक पैसा लगा रहे हों, वहीं पर पैसा लगाना उचित होता है. दिसंबर 2023 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, JSW एनर्जी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो पता चलता है कि इसमें 73.38 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटरों की है. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की हिस्सेदारी 0.71 प्रतिशत है. उससे पहले सितंबर 2023 में DIIs की हिस्सेदारी महज 0.28 फीसदी ही थी.DIIs ने हिस्सेदारी बढ़ाई है, तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी इसे बढ़ाया है. जून 2023 में उनके पास 5.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. अगली तिमाही (सिंतबर 2023) में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 8.38 प्रतिशत हो गई. बीती तिमाही (दिसंबर 2023) में FIIs ने अपना स्टेक और बढ़ाया और इसे 8.5 तक पहुंचा दिया.

दिल्‍ली शराब घोटाला: पूर्व CM की बेटी के. कविता गिरफ्तार, तेलंगाना से दिल्‍ली ला रही ईडी