आगामी पर्व को लेकर थाना रामनगर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक*

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी। होली व शवे -बरात पर्व को लेकर कोतवाली रामनगर पर पीस कमेटी की बैठक की गई। एसडीएम तान्या सिंह ने कहा होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, सभी लोग मिलजुल कर इसे मनाए, जिन लोगों को रंग खेलने में परहेज हो वह उस दिन घर से न निकले, बहुत से मुस्लिम भाई भी रंग खेलते हैं उनको कोई परहेज नहीं होता है। अगर कहीं किसी के ऊपर रंग पड़ जाता है तो उसमें नाराज होने की कोई जरूरत नहीं है सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब पेश करें। पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा रामनगर के होली में हिंदू मुस्लिम सभी लोग रंग खेलते हैं किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। यहां पर आपसी भाईचारा हमेशा बना रहता है। इस मौके पर कानूनगो शिव कुमार वर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पाण्डेय, बीडी खान, श्रीकांत मिश्र, रामवीर सिंह मौजूद रहे।