राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
आगामी होली पर्व एवं शबे-बारात को लेकर दरियाबाद थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अलियाबाद पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। दरियाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला और चौकी इंचार्ज अलियाबाद प्रवीण मिश्रा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से वार्ता कर होली जुलूस के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि आप लोग शांतिपूर्ण होली पर्व मनाए,होली जुलूस में किसी भी प्रकार शराब पीकर या ऐसे हुड़दंग मचाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति होलिका दहन के समय या जुलूस में हुड़दंग मचाने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चौकी इंचार्ज अलियाबाद प्रवीण मिश्रा ने बताया कि आप सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाए, अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वो हमें सूचित करें। बैठक के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी इंचार्ज ने होलिका दहन स्थल और होली जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। बैठक में हेड कांस्टेबल नितुल दीक्षित, प्रधान एहतिशामुल हक, रामकेवल, हामिद अंसारी समेत सभी ग्राम प्रधान, हनुमंत शुक्ला, कमलेश, शिव प्रकाश, राधे वर्मा समेत चौकी क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।