अलविदा नमाज़ और ईद त्योहार को लेकर मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

स्थानीय समाचार

संवाददाता

मोनू भारती

मोहम्मदाबाद गोहना,मऊ।* उपजिलाधिकारी अवधेश चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मोहम्मदबाद गोहना कोतवाली के परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र में लागू धारा 144 के अनुपालन के साथ ही ईद एवं अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने पर भी विचार विमर्श किया।

  उपजिलाधिकारी अवधेश चौहान ने कहाकि क्षेत्र में मोहम्मदाबाद गोहना में ईद एवं अलविदा जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न में सहयोग की अपेक्षा करने के साथ ही धारा 144 के साथ ही आचार संहिता लागू है। इसलिए किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगा कर न ही बैठे और न ही किसी भी प्रत्याशी को जिताने एवं हराने की बहस न करें क्योंकि इसी बहस में लोग आपस में मारपीट कर लेते हैं और प्रत्याशी अपना पल्ला खीच लेते हैं। परिणाम समर्थकों या बहस करने वालों को भुगतना पड़ता है। इसलिए ऐसी बहस करने के बजाय भीड़ भाड़ से बचें।

क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना डॉ.अजय विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील किया। अराजक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करने को भी कहा। निडर एवं निर्भीक होकर मतदान करने को कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना एसडीएम अवधेश चौहान, क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी की मौजूदगी में शांति व्यवस्था मीटिंग संपन्न कराया गया आदि लोग उपस्थित रहे।