संवाददाता वसीम खान
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल मुहम्मदाबाद गोहना मऊ की आपात बैठक जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर जी के अध्यक्षता में की गई जिसमें सर्वप्रथम आजादी के महानगर शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
उमाशंकर ओमर जी ने शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर नमन करते हुए अपने विचार में कहा कि पूरे विश्व के पटल पर शहीद भगत सिंह ने अपने जीवन को भारत की आजादी के लिए भारत माता का मस्तक ऊंचा किया है हम व्यापारीगण कोटिस नमन करते हैं।
श्री ओमर ने 9 अक्टूबर को रोडवेज बस स्टैंड मऊ के आशीर्वाद मैरिज हॉल में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा जी का स्वागत करने तथा वहां पर मैरिज हॉल में व्यापारी महासम्मेलन भाग लेते हुए शत प्रतिशत सफलता के लिए व्यापारियों से अपील किया।
जिला संरक्षण ईश्वर दयाल सेठ ने कहा कि जो देश के लिए मर मिटेंगे उन्हें हम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हैं।
जिला उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि 116वीं जयंती पर शहीद ए आजम भगत सिंह की कुर्बानी संसार के लिए भारत के मस्तक को ऊंचा करती है।
युवा अध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि सभी व्यापारी शहीद ए आजम भगत सिंह की कुर्बानी पर गर्व करते हैं।
मुस्ताक कुरैशी व विनोद गुप्ता ने भी शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस कार्यक्रम में उमाशंकर ओमर के साथ जगदीश गुप्ता ईश्वर दयाल सेठ मनोज कश्यप, राजीव वर्मा, सिंधु कमल चौरसिया, अनमोल साहू, सोनू राजभर, शिवम कश्यप,
श्री आनंद ओमर,कृष्ण कुमार गुप्त, महेंद्र सोनकर, आदि लोग उपस्थित रहे