सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी आजमगढ़ अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम शुक्रवार को हरैया ब्लाक क्षेत्र के ताहिर पुर बघावर में आयोजित हुआ विदित हो कि ताहिरपुर बघावर स्थित एक कालेज में दिनांक 24 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक, एक सप्ताह का प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें शिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं ।इस अवसर पर पथ संचलन का कार्यक्रम भी आयोजित होता है, इसी क्रम में यह आयोजन शुक्रवार को ताहिर पुर बघावर के पास 3 किलोमीटर के दायरे में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर साल प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन करता है। जिसमें बौद्धिक व शारीरिक से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाती है जिससे मानसिक व शारिरीक रुप से शिक्षार्थी और बलिष्ठ होते है। प्रशिक्षण में पूर्ण रूप से स्वछता, अनुशासन रहता है। इसमें देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले संघ के इस कार्यक्रम में शिक्षार्थी सप्ताह भर प्रशिक्षण लेते हैं ।
शिक्षार्थी इसमें से निकलकर देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहते हैं । मिनी आर्मी के रूप में जाने जाना वाला संघ निरंतर देश हित का काम लगभग 97 वर्षों से करता आ रहा है। इस अवसर पर विभाग प्रचारक सत्येंद्र , पूर्व जिला कार्यवाह रणविजय राय,ओम प्रकाश पांडे, जिला प्रचार प्रमुख आर्यमगढ़ मनोज कुमार श्रीवास्तव, कार्तिकेय , संजय , रविशंकर,महेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों उपस्थित रहे।
