समाजवादी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश से अभिभावक व संचालक आक्रोशित
संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा
सराय रसूलपुर (बलिया)। विगत पाँच वर्षों से संचालित समाजवादी शिक्षण संस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही थी। संस्थान में सुबह लगभग 170 से 180 बच्चे तथा शाम को दो बैचों में करीब 160 बच्चे पढ़ाई करते रहे हैं।
हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने जगह की कमी और मान्यता न होने का हवाला देते हुए सुबह का संचालन बंद करने का आदेश दिया है। इस निर्णय से विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश है।
संस्थान के संचालकों का कहना है कि, “पिछले पाँच वर्षों में कभी भी अधिकारियों ने जगह या मान्यता की जांच नहीं की। अचानक बीच में संस्थान को बंद कराने का आदेश यह दर्शाता है कि यह कार्रवाई किसी दबाव में की जा रही है। हम लोग डरने या दबने वाले नहीं हैं। संविधान, डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए रास्ते पर चलने वाले हैं।”
संचालकों ने कहा कि समाज के आर्थिक सहयोग से विद्यालय की सभी कमियां दूर कर दी जाएंगी और बहुत जल्द शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय बच्चों के लिए उपलब्ध होगा।
इस आदेश के विरोध में संस्थान परिवार एवं समर्थकों ने घोषणा की है कि वे ग्रामसभा सराय रसूलपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
संचालकों ने समाज के सभी क्रांतिकारी साथियों और अभिभावकों से अपील की है कि इस संघर्ष में उनका साथ दें।