संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा में शासन की मंशानुसार “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ की थीम पर सम्पूर्ण जनपदभर में डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयंती पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनसहभागिता के माध्यम से कार्यक्रमों का भव्यता के साथ आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्रीय विधायकगण, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला.
भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, चेयरमैन एटा सुधा गुप्ता, चेयरमैन जैथरा विवेक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय सामान्य नागरिकों, कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में डा0 भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायकगण, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन आदि द्वारा मौजूद लोगों को गोष्ठी के माध्यम से संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर जी की जयन्ती इस बार ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ की थीम पर मनाई जा रही है, इसके अन्तर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने विकास भवन में डा0 आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए, इस दौरान विकास भवन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए। इसी श्रंखला में ग्रामीण क्षेत्रों एवं निकाय कार्यालयों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर आंबेडकर जयन्ती मनाई गई। जिले के स्कूल कॉलेजों में भी भव्यता के साथ आंबेडकर जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
