बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर(बहराइच)एकदिवसीय क्रो कब्बडी डे नाइट बालक बालिका नॉकआउट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बागपत दिल्ली ने तथा बालिका वर्ग में बहराइच की टीम ने जीतदर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
शुक्रवार को पैतौरा चौराहे पर स्थित राजा फार्म हाउस के मैदान पर कांती स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कब्बडी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन भूतपूर्व सैनिक विनय मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व कोर्ट का फीता काटकर किया, इस अवसर पर वन्देमातरम, भारत माता की जय के जयघोष से समूचा खेल मैदान देशभक्ति के रस में डूब गया।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला घोपिया करनैलगंजऔर किसान एकेडमी बागपत दिल्ली के मध्य खेला गया,जिसमे बागपत की टीम विजयी रही,टूर्नामेंट में एक तरफ से दबंग एकेडमी हुजूरपुर की टीम पूरे मुकाबले जीतते हुये फाइनल में पहुँची तो दूसरे तरफ से बगावत दिल्ली की टीम।दोनो के बीच शानदार फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें बागपत की टीम ने दबंग हुजूरपुर की टीम को करारी शिकस्त देकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया।टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सचिन को बेस्ट आफ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग के मुकाबले में प्रथम राउंड की विजेता रही पयागपुर की टीम को बहराइच की टीम ने पराजित कर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।पयागपुर टीम की कप्तान आकांशा शुक्ला के प्रदर्शन को लोगों ने खूब सराहा,आकांक्षा ने शानदार रेडर,व डिपेंडर का प्रदर्शन कर जमकर वाहवाही बटोरी,अंतिम क्षण में मात्र एक प्वाइंट से टीम को हार का सामना करना पड़ा।इस प्रकार बालक वर्ग में बागपत की टीम और बालिका वर्ग में बहराइच की टीमों ने जीत दर्ज की जिन्हें समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा विजेता ट्राफी और इक्यावन सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गयी, प्रतियोगिता में उपविजेता रही टीम को इकतीस सौ रुपए और ट्रॉफी तथा बालिका वर्ग की विजेता रही टीम को ट्राफी के साथ ग्यारह सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गयी।इस दौरान मैच रेफरी महेंद्र प्रताप सिंह,जीतू मिश्रा, कमेंटेटर अम्बरीश तिवारी,जतिन सिंह,ए के शुक्ला, शिवानी पांडेय,वैशाली सिंह सहित तमाम दर्शकों ने देर रात्रि तक प्रतियोगिता का आनन लिया।