संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदबाद गोहना, मऊ
मुहम्मदाबाद कोतवाली थानांतर्गत तमसा नदी के पास से एक अभियुक्त को नाजायज गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच उपरान्त अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशानुसार एवं प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदबाद गोहना के निर्देशन में चलाये गये नशे के कारोबार मे लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में दिनांक 30.08.2023 को उप निरिक्षक गंगाराम बिंद मय हमराही कांस्टेबल अनुराग यादव व कांस्टेबल मंसाराम चौरसिया के साथ थाना से प्रस्थान कर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु व जांच-तलाश, दबिश वांछित हेतु मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तमसा तट स्थित रामघाट बंधा रोड से पहले ईदगाह के पास पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति हाथ में झोला लेकर गुमटी के पास खड़ा है। पुलिस वालो को देख हड़बड़ा कर नदी के तरफ भागने लगा। ऐसे में हमराहियो के सहयोग से उसे दौड़ कर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम महेश कन्नौजिया पुत्र रमाशंकर कन्नौजिया उम्र 24 वर्ष निवासी खैराबाद पश्चिम बताया और कहा कि साहब मेरे पास नाजायज गांजा है। पकड़े जाने के भय से भागना चाहा कि तब तक आप लोगो ने पकड़ लिया।
जमा तलाशी ली गयी तो दाहिने हाथ में लिए प्लास्टिक के झोले से नाजायज गांजा बरामद हुआ, जो पेपर में लपेट कर रखा हुआ है। वजन में 1 किलो 200 ग्राम है। पकड़े गये व्यक्ति से बरामद नाजायज गांजा के सम्बन्ध में अनुज्ञाप्ति मांगा गया तो दिखाने में नाकाम रहा। पकड़े गये व्यक्ति को हिरासत में लेकर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जिला जिला जेल भेज दिया गया।