आवारा पशुओं की समस्या पर पशु प्रेमियों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन सैदपुर, गाज़ीपुर। नगर में आवारा और बीमार पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा समेत कई पशु प्रेमियों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कैटल कैचर वाहन बना शोपीस, घायल पशुओं की अनदेखी ज्ञापन में बताया गया कि नगर में छुट्टा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन द्वारा इन्हें पकड़ने की जिम्मेदारी गौशाला कर्मियों और पशु चिकित्सालय को दी गई है, लेकिन कैटल कैचर वाहन खराब पड़ा है। अधिकारियों से शिकायत करने पर या तो वाहन की बैटरी खराब बताई जाती है या ड्राइवर नहीं होने का बहाना बनाया जाता है।

Breaking NATIONAL Social स्थानीय समाचार

गाजीपुर 

Nk9: 

सैदपुर में आवारा पशुओं की समस्या पर पशु प्रेमियों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन 

 

 

 

 

सैदपुर, गाज़ीपुर। नगर में आवारा और बीमार पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा समेत कई पशु प्रेमियों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

 

कैटल कैचर वाहन बना शोपीस, घायल पशुओं की अनदेखी

ज्ञापन में बताया गया कि नगर में छुट्टा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन द्वारा इन्हें पकड़ने की जिम्मेदारी गौशाला कर्मियों और पशु चिकित्सालय को दी गई है, लेकिन कैटल कैचर वाहन खराब पड़ा है। अधिकारियों से शिकायत करने पर या तो वाहन की बैटरी खराब बताई जाती है या ड्राइवर नहीं होने का बहाना बनाया जाता है।