जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर पहुंचे जानिब से एक नातिया मुशायरे का इनेक़ाद

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

उत्तराखंड

संवाददाता,,, ईश्वर सिंह

उत्तराखंड के  ऊधम सिंह नगर खटीमा के स्लाम नगर जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर उर्दू ज़बान के फरोग़ की गरज़ से क़िब्ला ए आलम एजुकेशन एंड सोशल वैलफेयर सोसाइटी की जानिब से एक नातिया मुशायरे का इनेक़ाद 25/10/2022को किया गया जिसमें दूर दराज़ से आए शोरा ए किराम मेंहदी हसन मेंहदी, शाहज़ादा अब्सार सिद्दिकी, रागिब रुद्रपुरी, परवाज़ खान नूरी, अमीर अहमद अमीर , साजिद खान साजिद , हाफिज अब्दुल बासित , दानिश रज़ा, तार्रुफ अब्सार वगै़रह शायरों ने अपने शानदार कलाम से लोगों का दिल जीत लिया । मौलाना इरफान उल हक़ सहाब की सदारत में मुशायरा हुआ ।

मुशायरे के कनवीनर डॉक्टर सिराज अहमद क़दीरी ने सभी उल्मा , आईमा,शोरा और सामईन हज़रात का शुक्रिया अदा करते हुए इन अशआर से मुशायरे का इख्तिताम किया।

जिस तरफ़ भी देखिए नूरानी ही मंज़र लगे

हाल ए दिल मत पूछिए कैसा वहां जाकर लगे

आपका दर देखकर आंखों को यह क्या हो गया

गुबंद ए ख़िज़रा के जैसा हर तरफ मंज़र लगे

इस मौक़े पर राशिद अंसारी,मोहसिन बेग,मौलाना फरयाद, मौलाना जलीस,खालिद हुसैन खालिद,अहमद निसार प्लाईवुड,गुलफाम आड़ती, नाज़िम शेरी, हाफ़िज़ शफीक़,इरफान अंसारी आदि लोगों ने मुशायरे का भरपूर लुत्फ उठाया