कार्यालय लिपिक के निधन पर कर्मचारियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रख की प्रार्थना।
रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
खबर बलिया जनपद की रसड़ा से है जहां आदर्श नगर पालिका परिषद , रसड़ा के कार्यालय लिपिक श्री रामबदन सिंह का आकासमिक निधन दिनांक- 12.05.2023 को हो गया था । जिसके उपरान्त आज दिनांक 15.05.2023 को कार्यालय में सभी कर्मचारी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता , श्री वाहिद कमाल बर्की , श्री राधेश्याम वर्मा , श्री खुर्शीद अहमद , श्री सुधीर सिंह , श्री आदित्य गुप्ता , श्री गोविन्द जी वर्मा , श्री हसन रजा , श्री सतीशचन्द्र वर्मा द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई , तत्पश्चात कार्यालय बन्द कर दिया गया ।