प्रमोद कुमार पाण्डेय/ सुल्तानपुर
जयसिंहपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर आज दिनाँक 27 जुलाई 2023 को BRC जयसिंहपुर पर एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के साथ हुई।
पुरानी पेंशन समेत वर्षों से लंबित शिक्षक समस्याओं के निराकरण कराने के आपकी आशानुरूप सरकार और उसके नियंताओ तक आपकी बात पहुंचाने के लिए एक श्रृंखलाबद्ध संघर्ष कार्यक्रम का आगाज किया गया। और आगे की रणनीतियां तय की गई। जयसिंहपुर के सभी शिक्षकों को 23 अगस्त 2023 को अयोध्या मे होने वाले मण्डल स्तरीय सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने/प्रतिभाग हेतु आह्वान किया गया। और 18सूत्रीय माँगपत्र का अनुश्रवण किया गया।
इस 18 सूत्रीय माँगपत्र में जैसे पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश,कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती आदि शामिल है।
इस बैठक में उपस्थित अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा,उपाध्यक्ष डॉ रोहित दुबे,उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष राममगन,जूनियर मंत्री प्रमोद सिंह यादव, तहसील प्रभारी विमलेश सरोज,सफदर मेहँदी, राममिलन, जोखुराम, मंगलेश कुँवर, रोहित कुमार, राम प्रकाश, जोखुराम, सुनील वर्मा, आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अंधाधुंध हो रही हरे-भरे पेडों की कटाई, जिम्मेदार मौन आखिर क्यों?