महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिपाठी चित्र मंदिर मोहम्मदाबाद मऊ में विवान चिकित्सालय का हुआ भब्य उद्घाटन, अब एक ही छत के नीचे होंगी सारी सुविधाएं उपलब्ध – डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह

HEALTH

संवाददाता : मोनू भारती
मऊ : आज दिन बुधवार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विवान चिकित्सालय त्रिपाठी चित्र मंदिर मोहम्मदाबाद मऊ में डॉ शिव प्रकाश सिंह ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया इस दौरान डॉ शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है मरीज की सघन जांच के उपरांत ही उनका इलाज किया जाता है आज की भागम भाग जिंदगी में उन्होंने कहा कि गरीब एवं असहाय मरीजों के लिए विशेष प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं जिससे गरीब से गरीब मरीजों का इलाज संभव हो सके एवं कम पैसे के अभाव में कोई मरीज अपने इलाज से वंचित नहीं रहेगा चिकित्सक शिव प्रकाश सिंह ने यह भी कहा कि हमारे यहां विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं जो समय-समय पर मरीज का उचित परामर्श व देखभाल करते हैं आज मोहम्मदाबाद क्षेत्र में डॉक्टर शिव प्रकाश के नवनिर्मित चिकित्सालय एक चर्चा का विषय बना हुआ है आज पहले दिन ही लगभग सैकड़ो मरीजों का इलाज विवान चिकित्सालय के द्वारा किया गया इसमें मुहम्मदाबाद गोहना के तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, सीईओ अजय विक्रम सिंह sho रविन्द्र नाथ राय, अब्दुल राजिक खान, मितलेश सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे