संवाददाता – सुमित कुमार उर्फ बबलू सिंह
मोतिहारी : मोतिहारी में उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था के मद्दे नजर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। मोतिहारी शहर अंतर्गत माननीय उपराष्ट्रपति के परिभ्रमण वाले मार्गों में स्थल चिन्हित कर सभी जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह की सुरक्षा में 50 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों, चौक चौराहो पर कुल 44 जगह ड्रॉप गेट लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से यातायात एवं रूट लाइनिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। वाहन पार्किंग के लिए चार स्थल चिन्हित किए गए हैं। कचहरी चौक से प्रेक्षा गृह तक पथ के दोनों तरफ कोई वाहन खड़ा नहीं होंगे और ऐसा पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में एक अस्थाई थाना बनाया गया है। यहां दो वाच टावर भी लगाए गए हैं जिससे सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस संपूर्ण क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। प्रेक्षा गृह के मॉनिटरिंग के लिए 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रेक्षा गृह में प्रवेश के लिए पास जरूरी किए गए हैं। बिना परिचय पत्र (पास) के किसी भी व्यक्ति का प्रेक्षा गृह में प्रवेश वर्जित किया गया है। प्रेक्षा गृह में प्रवेश 9:30 बजे पूर्वाह्न तक ही दिया जाएगा । आज पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण रेंज श्री जयंत कांत, प्रभारी जिलाधिकारी श्री मुकेश कुमार सिंहा, पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात के द्वारा महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में सभी पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त ब्रीफिंग कर सभी जरूरी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थित थे।