जखनियां ब्लाक में मनरेगा के कार्यों में बड़ा खेल, फिर भी अधिकारी मौन

Breaking

उग्रसेन सिंह ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर

गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक अंतर्गत मनरेगा योजना में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा के तहत कराई जा रहे अधिकांश कार्य कागजों पर दिखाया जा रहा है जबकि वास्तविकता में कोई कार्य स्थल पर नहीं हो रहा बार-बार शिकायतें दर्ज करने के बावजूद संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह मौन है ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में खुदाई तालाब निर्माण और सड़क मरम्मत जैसे कार्यों के नाम पर लाखों का खर्च दर्शाया जा रहा है लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं दिख रहा इससे स्पष्ट है कि उच्च अधिकारियों की मिली भगत के चलते योजना का लाभ पात्र ग्रामीण तक नहीं पहुंच स्थानी निवासियों ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों को कम मिलना चाहिए उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा वही कागजी कार्यों के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती उल्टा उन्हें धमकाया जाता है विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते जांच नहीं की गई तो यह भ्रष्टाचार और भी फैल सकता है सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मनरेगा कार्यो की पारदर्शी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गरीबों को हक उन्हें मिल सके
जखनियां ब्लाक में मनरेगा के नाम पर हो रहे इस भ्रष्टाचार ने एक बार फिर ग्रामीण विकास योजना की सच्चाई पर सवाल खड़ा कर दिए हैं अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाते हैं