गाजीपुर/ जखनिया
NK9
ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों की जांच, मनरेगा कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट
जखनिया (गाज़ीपुर)। जखनिया विकासखंड के नसरतपुर धिरजी गांव में 19 सितम्बर की दोपहर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी, ग्राम सचिव सहित विभिन्न विभागों की टीम ने मौके पर पहुँचकर बिंदुवार जांच की। शिकायतकर्ताओं हिंदलाल और मयंक उर्फ मोनू द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की गहन पड़ताल की गई।
अधिकारियों ने मनरेगा के तहत कराए गए मिट्टी भराई और पक्कीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टीम ने कार्य की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई और कहा कि मनरेगा के कार्य अपेक्षित मानकों के अनुरूप हैं। जांच पूरी होने के बाद शिकायतकर्ताओं के हस्ताक्षर लेकर रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके बाद टीम गाज़ीपुर के लिए रवाना हो गई।
इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान रेखा, प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार एडवोकेट, समाजसेवी रामधार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने अधिकारियों का स्वागत किया और मनरेगा कार्य की सराहना की।