महिला जिला अस्पताल में नर्सो ने करा दी डिलेवरी और प्रसूता चल बसी

स्थानीय समाचार

संवाददाता वसीम खान 

मऊ 

*यह कैसा अस्पताल जहां मानवता कराह उठी

महिला जिला अस्पताल में नर्सो ने करा दी डिलेवरी और प्रसूता चल बसी डिलेवरी तो हुई पर महिला की हालत हो गई गम्भीर

फिर भी तुरंत नही किया रेफर

*और प्राइवेट हॉस्पिटल जाने मे कर दी देरी और महिला फानी ए दुनिया से कर गई कूच

*मऊ*, महिला जिला अस्पताल मे आज एक महिला के डिलेवरी मे गजब की लापरवाही बरती गई जिससे उसकी मौत हो गई ।

परिवार वालों ने महिला जिला अस्पताल में जमकर किया हंगामा

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची 

मगर पुलिस ने परिवार वालों को समझाकर करा दिया गया शांत

जिस पर लोगो ने महिला जिला अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की उठाई मांग। डॉक्टर नहीं होने पर नर्सो ने ही करा दी थी डिलेवरी 

सीएमएस जयशंकर प्रसाद सिंह ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर न होंने के कारण नर्सो ने किया था डिलेवरी