स्थानीय समाचार

भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प- HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। *100 Days Campaign* बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर जनपद स्तर पर आज दिनांक 02.07.2024 को जिला प्रोबेशन अधिकारी, मऊ के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत संरक्षण अधिकारी , श्रीमती चंदा साहनी द्वारा अध्यापिका व किशोरियों के मध्य भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं महिलाओं से सम्बन्धित तीन नये कानूनों के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने, नशा मुक्त समाज बनाने तथा 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने-शिकायत करने, व अपनी बात खुलकर रखने, उनके अधिकारों के बारे में बताया गया, साथ ही बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा कर जागरूक किया गया। श्रीमती संध्या सिंह, सेन्टर मैनेजर, वन स्टाॅप सेंटर, मऊ द्वारा बालिकाओं/महिलाओं के हित में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मंे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा आवेदन करने के लिए जागरूक करते हुए योजना से संबंधित पैमफ्लेट वितरित किया गया।

वन स्टाॅप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं/कार्य प्रणाली (रेस्क्यू, मेडिकल सुविधा, अल्पावास, महिला पुलिस रिपोर्टिंग चैकी, काउंसलिंग, विधिक सहायता) तथा केन्द्र पर संचालित कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया। श्रीमती अनीता चौरसिया द्वारा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से संबंधित टोल फ्री नंबर 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आलिया निस्वा मदरसा की लगभग 20 अध्यापिका व 250किशोरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।