स्थानीय समाचार

संवाददाता मोहम्मद वसीम खान
मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ इस वर्ष बहुत ही भीषण गर्मी से लोग परेशान नगर पंचायत के तरफ से रोडवेज शहीद चौक पर फ्रीजर लगाकर ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है और एसडीएम साहब के न्यायालय के सामने भी फ्रीजर लगाकर ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है शहीद चौराहा के आसपास तीन इंडिया एंड पाइप लगा हुआ है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मई माह के आवाहन पर सभी दुकानदारों ने अपने-अपने पेयजल का टोटी सार्वजनिक तौर पर खोल दिए हैं इसका भरपूर आनंद राहगीर ले रहे हैं जल ही जीवन हैं ।