प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
पत्रकार अतुल कुमार यादव
तालाब का कागज में हुआ जीर्णोधार धरातल पर हवाहवाई, तालाब में गंदगी
सूबे के बड़का जिला प्रतापगढ़ में बड़ा घोटाला देखने को मिला है जहां पर अधिकारियों के नाक के नीचे हुआ है बड़ा खेल।
बिहार ब्लाक के अंतर्गत खटवारा गांव में भ्रष्टाचार और अनियमितता की बहार।
*जिम्मेदार बने है अनजान भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे है ब्लाक के अधिकारी से लेकर जिले के आलाधिकारी।*
खटवारा के तोड़ी का पुरवा में तालाब के जीर्णोधार में निकाला गया लगभग डेढ़ लाख रुपया लेकिन धरातल पर देखने पर बयां कर रहा है कुछ और।
*बिहार ब्लाक के अंतर्गत खटवारा गांव का है मामला, प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पर घोटाले के मामले की गांव के लोगो ने की है लिखित शिकायत
कैसे होगा सूबे की सरकार का सपना साकार जब ऐसे ही जिम्मेदार अनजान बनकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का करेंगें काम।
National Khabar 9
*9415860759*