Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

National 9 khabar Azamgarhēसंवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़

 

फूलपुर आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाल गजानंद चौबे व उनके हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर दुर्वाषा मोड़ ग्राम सदरपुर बरौली के पास एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्तियो को पकड़ा है, पकड़े गये आरोपियों में मो0 सादिक पुत्र कुतुबुद्दीन साकिन खण्डवारी थाना सरायमीर व दूसरा मो0 शाद उर्फ बादल पुत्र इसरार खान साकिन धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर हैं, दोनों आरोपियों के कब्जे से नकली नोट 1,12,800 रूपए, नोट छापने का एक प्रिन्टर कैनन, नोट छापने का कागज, दो अर्द्ध निर्मित नोट छपा हुआ कागज, 2 बडी मोबाईल, व असली 740 रुपया व एक मोटर साइकिल बरामद किया, पूछताछ में पुलिस को बताया कि हमलोगो द्वारा कलर प्रिन्टर से असली नोट से नकली नोट छापने एवं नकली नोटो को बाजार में दुकान वालों को धोखे से देकर असल के रूप में उपयोग करने तथा नकली नोट विभिन्न ग्राहकों को सप्लाई करते है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. मो0 सादिक पुत्र कुतुबुद्दीन साकिन खण्डवारी थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष

2- मो0 शाद उर्फ बादल पुत्र इसरार खान साकिन धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी का विवरणः-*

1-नकली भारतीय मुद्रा 1,12,800 रूपये , नोट छापने का एक प्रिन्टर कैनन , नोट छापने का कागज ,

2-दो अर्द्ध निर्मित नोट छपा हुआ कागज , 2 बडी मोबाईल ,

3-असली 740रुपया व एक मोटर साइकिल अपाअसली 740रुपया व एक मोटर साइकिल अपाचे UP 31 S 0651

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 479/23 धारा 489क, 489ख,489ग,489घ IPC व 5/7 The specified Bank Notes ( Cessation of Liabilties.) Act 2017 थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त

*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*

1 प्र0नि0 गजानन्द चौबे मय हमराह थाना फूलपुर आजमगढ़

2-उ0नि0 प्रकाश शुक्ला प्रभारी एसओजी टीम द्वितीय आजमगढ़

3- हे0का0 संजय सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़

4- हे0का0 यशवन्त सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़

5-मुख्य आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह सर्विलांस सेल

6-आरक्षी आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल

10- का0 मुकेश यादव एसओजी टीम आजमगढ़

11- का0 धर्मेन्द्र यादव एसओजी टीम आजमगढचे