रामनगर बाराबंकी: रविवार की रात लगभग 1 बजे से लगातार 8 से 9 घंटे हुई भीषण बारिश से क्षेत्र के रहने वालों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। चारों तरफ जल ही जल दिखाई पड़ रहा है। स्कूल-कॉलेज,खेत-खलिहान, गली- मोहल्ला और तो और लोगो के घरों के अंदर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। किसानों की लहलहाती फसलों का काफी नुकसान हुआ। विषैले जीव जंतु पानी से निकलकर आबादी में घुसने को विवश है जिससे जनमानस में भय ब्याप्त है। बताते चले विगत 2 दिनों से समूचे क्षेत्र वाशियों को बिजली भी नही मिल पा रही है जिसके कारण क्षेत्र वासी अंधेरे में रहने को विवश है और तो और लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नगर में बुढ़वल चौराहे से लेकर यूनियन इंटर कॉलेज तक बनी सभी दुकानों में पानी भर गया जिसकी वजह से व्यापारियों को लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।
रिपोर्ट: नीरज शुक्ला
http://nationalkhabar9.com/dead-body-of-young-man-found-under-suspicious-circumstances/