कोटा ग्लोबल स्कूल की सराहना की केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के कौशल किशोर ने

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी 

 

कोटा ग्लोबल स्कूल की सराहना की केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के कौशल किशोर ने

गाजीपुर। नंदगंज कौशल किशोर जी से आज कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी की वाइस प्रिंसिपल पुनीता सिंह शिस्टाचार भेंट की जब उन्होंने अपने स्कूल के सफलता की कुंजी नामक मैगजीन दिखाया तो उन्होंने शुभकामनाएं दी मंत्री जी ने कहाँ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कम फीस में कोटा दिल्ली जैसी एजुकेशन देना एक सराहनीय कार्य है और जल्द स्कूल में आने की बात कहे और बच्चों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाएंगे पुनीत सिंह ने कहा कि कोटा ग्लोबल स्कूल में पढ़ाई के साथ संस्कार देता है गाज़ीपुर के कोने कोने से बच्चे आ रहे पढ़ने मात्र 1 शाल में हमारी सफलता का राज सिर्फ अच्छी टॉप फैकल्टी की गुणवत्ता के कारण है हम सुविधाओं पर ध्यान देते ना कि सिर्फ फीस लेना हमारे पेरेंट्स बच्चें और फैक्लटी के बीच अनोखा रिस्ता परिवार जैसा है