डीएम साहिबा प्रधानमंत्री के नाम को भी नहीं बख्शा प्रधान ने !!

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता; पुनित कुमार त्रिपाठी 

डीएम साहिबा प्रधानमंत्री के नाम को भी नहीं बख्शा प्रधान ने !!

गाजीपुर:डीएम महोदया प्रधानमंत्री के नाम से संचालित योजनाओं को भी नहीं बख्शा जनपद के प्रधान ने।
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री के नाम से संचालित होने वाली केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है, इसके बावजूद जिला प्रशासन प्रधानों को इस तरह की योजनाओं में भी वसूली करने से नहीं रोक पा रहा है, जबकि एक बड़ी मॉनिटरिंग बॉडी हर ब्लॉक में तैनात है, इसके बावजूद भी इस तरह की अनियमितता इन महत्वपूर्ण योजनाओं में देखने को मिलती है।
कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है सदर ब्लाक अंतर्गत आने वाले देवकली ग्राम सभा में जहां तकरीबन प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी से उसकी प्रथम किस्त में ही 5-5 हजार रुपयों की वसूली प्रधान महेन्द्र यादव के द्वारा की जाती है व दूसरे किस्तों में अग्रिम डिमांड रखी जाती है। यह भ्रष्टाचार यही नहीं रुकता ग्राम सभा में तैनात सेक्रेटरी अंशु सिंह यहां तक कह देती हैं कि यदि बाकी रकम नहीं दोगे तो अग्रिम किस्त नहीं मिलेगी।