गाजीपुर
संवाददाता; पुनित कुमार त्रिपाठी
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा खुलासा
गाजीपुर। थाना कोतवाली, गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.02.2023 को लार्डकार्नवालिस पार्क के आगे एक महिला की हत्या करके उसकी लाश और स्कूटी को फेंक कर एक्सीडेण्ट का रुप दिया गया था, जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 279/304ए/427 भादवि पंजीकृत हुआ था । दौराने विवेचना उक्त अभियोग को धारा 302/201 में तरमीम करते हुए उक्त घटना का अनावरण करने हेतु थाना कोतवाली व सर्विलांस की सयुक्त टीम गठित की गयी थी ।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 14.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस से प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी मय हमराही द्वारा उक्त घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 62/2023 धारा 302/201 भादवि की घटना मे वाछित अभियुक्तगण प्रिंस सिंह उर्फ लड्डू पुत्र रमेश सिंह निवासी सलारपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ,राकेश कुमार केसरी पुत्र सियाराम केसरी निवासी ग्राम सलारपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हालपता तुलसीपुर,राणाप्रताप क्षत्रिय संघ संस्थान के सामने थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को महराजगंज रेलवे क्रासिंग तिराहा के पास से गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 01 अदद तमंचा अवैध तमंचा.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारसूत.315 बोर व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हमलोगों के गांव के ही रहने वाले आशुतोष दूबे जिसकी प्रेमिका थी, जिसको दिनांक 05.02.2023 को शाम को सम्राट ढाबा के आगे बुलाया तब वह अपनी स्कूटी से आयी और उनको अपनी काले रंग की स्कार्पियों पर बैठा लिया और तीनों लोगों ने मिल कर गला दबाकर हत्या कर दिये थे तथा लार्डकार्नवालिस पार्क के आगे महिला हत्या करके उसकी लाश और स्कूटी को एक्सीडेण्ट का रुप देने के लिए फेंक दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।