अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव के तैयारियों ।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी

अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव के तैयारियों ।

 

 

गाजीपुर। राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव के तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा संबंधित अधिकारियों से निकाय वार तैयारियों की समीक्षा करते हुए मतदान केंद्रों पर लाइट, शौचालय, पानी की जो भी व्यवस्था हो उसे दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर आयोग के निर्देशानुसार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अब तक किए गए कार्यों के समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कभी भी आचार संहिता लग सकती है इसलिए नगर निकाय चुनाव को संपन्न करने हेतु जिसको जो दायित्व सौंपा गया है वह उसके अनुसार अपनी कार्यवाई सुनिश्चित कर ले ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहें। उन्होने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो पर पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया।