गाजीपुर:
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
पुलिस मुठभेड़ में लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल 25000 के इनामिया वांछित अपराधी को गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस ने मुठभेड़ में लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल 25000 के इनामिया वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना नगसर पुलिस नगसर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश तेज गति से आते हुए दिखा, जिसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश रफ्तार बढ़ाकर पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिलदारनगर की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष नगसर द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा किया गया। कन्ट्रोल रूम की सूचना पर दिलदारनगर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रकसहा मोड़ पर बदमाश की घेराबंदी की गयी। अपने को घिरा हुआ देखकर बदमाश के द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायर कर दिया गया। बदमाश की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग से बदमाश को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम जितेंद्र कुमार निवासी जनपद वाराणसी बताया गया।