अब UP पुलिस की स्पेशल फोर्स करेगी राम मंदिर की सुरक्षा, प्राण प्रतिष्ठा के बाद CRPF की हो जाएगी विदाई!

Breaking

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों में जाएगी। अभी तक इस पूरे परिसर की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पास ही थी। अब सेंट्रल फोर्स की बजाए यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यहां की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।

सरकार से जुड़े एक सीनियर पदाधिकारी ने बताया कि 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीआरपीएफ ही यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी। अब राम मंदिर बनने और 22 जनवरी को हो रहे उद्घाटन समारोह और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्यॉरिटी फोर्स (SSF) मंदिर परिसर की सुरक्षा संभालेगी।CRPF ही रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है। उम्मीद है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन तक सीआरपीएफ ही पीएसी और यूपी एसएसएफ के साथ मिलकर सुरक्षा मुहैया कराएगी। हालांकि यूपी पुलिस स्पेशल फोर्स को अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा संभालने लायक पर्याप्त ट्रेनिंग दे दी गई है। अब नए तैयार परिसर की सुरक्षा जिम्मेदारी उन्हीं के पास रहेगी।
सन 2005 के जुलाई महीने में सीआरपीएफ ने रामजन्मभूमि साइट पर हुए आतंकी हमले का नाकाम कर दिया था। इस दौरान पांच आतंकवादियों को भी ढेर किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में ऐतिहासिक फैसला देते हुए अयोध्या में विवादित जमीन पर सदियों से चले आ रहे मंदिर-मस्जिद विवाद का निपटारा किया था। कोर्ट ने विवादित परिसर में राम मंदिर बनाए जाने का आदेश जारी करते हुए मस्जिद के लिए दूसरी जगह पांच एकड़ की जमीन देने का निर्देश दिया था।