पीलीभीत: संकट मोचन पंचमुखी हनुमान बाबा मंदिर की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए 10 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था के लिए जानकी रसोई का आरंभ किया गया। जानकी रसोई का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने किया। उन्होंने इस प्रयास की काफी सराहना की। रसोई का उद्घाटन फीता काटकर नारियल फोड़कर किया गया। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने गरीबों को भोजन थाल परोस कर दिए।
दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या…पांच कैदी घायल
हनुमान मंदिर में दर्शन के उपरांत उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सद्भाव व सहायता की भावना पैदा करते हैं। हर संपन्न व्यक्ति को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। मंदिर के प्रधान सेवक एडवोकेट श्रीश सक्सेना ने शहर के सभी दान वीरों से इस रसोई में सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के प्रयास से रसोई नहीं चलाई जा सकती। इसके लिए सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना पड़ेगा। कायस्थ समाज के लोगों ने प्रथम दिन सहयोग स्वरूप राशन व खाने का सामान भेंट किया। रसोई का पूजन अर्चन स्वर्गीय गिरीश चंद्र सक्सेना एडवोकेट की पत्नी रीता सक्सेना ने किया।
इसमें प्रमुख सहयोगी एसएस हॉस्पिटल, पीडी सिंह हॉस्पिटल, दादू गैस, मीना गैस, भारत गैस, शांति मसाले, पीलीभीत तराई मस्टर्ड आयल, रसोई भोग आटा आदि कई समाजसेवी सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर विशाल त्रिवेदी, मनीष कुमार सक्सेना, संदीप सक्सेना, सुशील बाबू सक्सेना, अनिल कमल, दीपक सक्सेना, सौरव सक्सेना, वरुण सक्सेना, विनय कुमार सक्सेना, विपिन कुमार सक्सेना, संजय कुमार सक्सेना, राजीव सक्सेना, सजल कौशिक, जगदीश सक्सेना, सोहन वीर सिंह, रामेश्वर गंगवार, अमित गुप्ता, वेद कश्यप, हरीश दूलवानी, सुबोध गोस्वामी, राजेंद्र, आकाश, मनोज सक्सेना, शिवानी अरोड़ा, सुधा, निधि सक्सेना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।