आगरा के जाने-माने न्यूरोसर्जन डॉक्टर नरेश शर्मा पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज एक लड़के को गंदी घिनौनी गलियां देते हुए सनकी डॉक्टर ने की मारपीट। यह घटना आगरा खंदारी स्थित नालंदा प्राईड अपार्टमेंट की है जहां 27,अप्रैल को जतिन नामक युवक अपने उस्ताद के साथ एक फ्लैट में काम करने गए हुए थे। इस गरीब का कसूर बस इतना था कि यह फ्लैट की पार्किंग में अपने मालिक का इंतजार कर रहा था। तभी वहां डॉक्टर नरेश शर्मा ने आकर इस लड़के को यहां से खदेड़ते हुए गाली गलौज करते हुए किसी धारदार चीज से जान से मारने की नीयत से उसे पर हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सनकी डॉक्टर ने युवक को बंधक बनाकर ऊपर लिफ्ट में ले गया वहीं युवक के सर से खून टपकता रहा लेकिन सनकी डॉक्टर युवक को पीटता रहा। जब कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से डॉक्टर की करतूत को वीडियो में रिकॉर्ड करना चाहा तो डॉक्टर ने उन पर भी हमला कर उनका मोबाइल छीन लिया लेकिन यह घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई।
