नामांकन पत्र मिला कूड़े के ढेर में खुलेआम हो रही आचार संहिता का उल्लंघन

Breaking

नामांकन पत्र मिला कूड़े के ढेर में खुलेआम हो रही आचार संहिता का उल्लंघन

नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही गंभीर दिखाई पड़ रही है और साथ ही साथ कड़े मापदंड भी उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के द्वारा अपनाए जा रहे हैं लेकिन कहानी कुछ उलट सी प्रतीत हो रही है पयागपुर तहसील में ; जहां पर नगर निकाय चुनाव का नामांकन पत्र कूड़े के ढेर में फेंका जा रहा है और साथ ही साथ लोगों के आधार कार्ड की कॉपी भी फेंक दी गई है | अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह सब घटित हो रहा है जबकि नामांकन पत्र नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड के सदस्यों के लिए बनाया गया है लेकिन उपयोगिता को दरकिनार करते हुए नामांकन पत्रों को तहसील रैम्प के पीछे फेंक दिया गया है जब दैनिक भास्कर की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो वहां पर कुछ कर्मचारी नामांकन पत्र और आधार कार्ड की कॉपी को अलग करते हुए नजर आए | ऐसे में प्रश्न उठता है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को तनिक भी प्रशासन का खौफ नहीं है जबकि डीएम बहराइच का निर्देश है कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए और आचार संहिता का कहीं से भी कोई उल्लंघन ना होने पाए |