हल्दी रस्म की खुशियों पर पड़ोसियों की बुरी नजर, पड़ोसियों ने दुल्हन के भाई को पीटा 

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अलियाबाद में शुक्रवार शाम एक घर में हल्दी रस्म की तैयारियां चल रही थी। तभी दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर दुल्हन के भाई को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पूरा मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अलियाबाद का है जहां अलियाबाद के मोहल्ला पूरेकामगार में शुक्रवार को महताब आलम की बहन की हल्दी रस्म की तैयारियां उसके चाचा फिरोज अहमद के घर चल रही थी। घर में सभी हल्दी रस्म की तैयारियों में जुटे हुए थे। सायं करीब चार बजे महताब आलम के पड़ोसी सहज़ेब उर्फ आफताब, अशफाक, साहिबा, सबा और अशफाक की पत्नी जहां हल्दी रस्म की तैयारियां हो रही थी उस घर में घुसकर महताब को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया और भाग गए जिससे वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।

घटना की सूचना पर अलियाबाद चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार पुलिसबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पीड़ित ने तहरीर देते हुए मारपीट और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।अलियाबाद चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।