बाराबंकी में नीट परीक्षा में केंद्र की लापरवाही: हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों को दे दिया एंग्लिश माध्यम का पेपर, डेढ़ घंटे परीक्षा रही बाधित

CRIME

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी में नीट परीक्षा के सेंटर बनाए गए थे। रविवार को आयोजित परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। लेकिन एक सेंटर पर लापरवाही के चलते परीक्षा डेढ़ घंटे बाद शुरू हो सकी। इससे परीक्षार्थियों में तनाव का माहौल रहा।मामला जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल का है। यहां रविवार को आयोजित नीट परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के निश्चित समय पर छात्र-छात्राएं एग्जाम सेंटर पर पहुंचे और अपने-अपने रोल नंबर के हिसाब से एग्जामिनेशन हॉल में बैठ गए। अभी तक तो सब ठीक चल रहा था लेकिन परीक्षा का पेपर बंटते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। क्योंकि छात्र-छात्राओं के मुताबिक हिंदी मीडियम में परीक्षा देने आए बच्चों को इंग्लिश मीडियम का पेपर बंट गया।बच्चों ने बताया कि वह लोग एग्जामिनेशन हॉल में करीब डेढ़ घंटे तक खाली बैठे रहे। लेकिन, कोई इस बात का जवाब देने को तैयार नहीं था। आखिर परीक्षा कब शुरू होगी। इसके चलते उन्हें अपने भविष्य को लेकर भी काफी डर लग रहा है। हालांकि डेढ़ घंटे बाद जब उन्हें दोबारा पेपर बांटे गए तो उन्होंने अपना एग्जाम दिया। इसी वजह से उनका पेपर भी देर में खत्म हुआ। परीक्षा में देरी की वजह पूछने पर कॉलेज प्रशासन मिलने को तैयार नहीं हुआ।