हाई प्रोफाइल अंकिता मर्डर केस मामले में राष्ट्रीय योगी सेना ने रैली निकालकर दोषियों के फांसी की मांग की तथा एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई
रिपोर्ट,,, ईश्वर सिंह
अंकिता हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध से दुखी और आक्रोशित होकर पूरे प्रदेश में जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को फांसी देने की मांग की जा रही है तथा न्याय की गुहार लगाई जा रही है इसी क्रम में आज जनपद के उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में मृतका अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में आक्रोशित योगी सेना ने खटीमा मुख्य चौक से तहसील तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की। वहीं विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम की अनुपस्थिति में कार्यालय क्लर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
वहीं अंकिता हत्याकांड से दुखी और आक्रोशित राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट ने बताया कि अंकिता हत्या मामले में लिफ्त अपराधियों को एक महीने के अंदर ही फांसी दी जानी चाहिए, ताकि फिर किसी बेटी के साथ ऐसा जघन्य अपराध करने की किसी की हिम्मत ना पड़े। साथ ही महिलाओं ने भी विरोध जताते हुए प्रेमा ने बताया की उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे आने वाले भविष्य में किसी भी बेटी के साथ ऐसा अपराध न हो। इस दौरान रैली में मीरा चुफाल, लक्ष्मी पंत, लीला देवी, रेखा, गीता जोशी, पीसी रजवार, सीएस पवार, जगदीश सिंह सामंत, मनोज सिंह, देवकीनंदन जोशी तथा मनोज सिंह सहित समस्त राष्ट्रीय योगी सेना की टीम उपस्थित रहीं।