संवाददाता
मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
स्थानीय तहसील क्षेत्र की तीन नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्य पद के उम्मीदवारों की संख्या की तस्वीर साफ हो गई है। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के दिन तीनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष के तीन पद के लिए 31 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। इसी प्रकार तीनों नगर पंचायत में 49 सदस्य के लिए 276 उम्मीदवार अब एक दूसरे से मुकाबिल होंगे। प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा।
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुहम्मदाबाद गोहना, वलीदपुर और चिरैयाकोट नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापसी के बाद कुल 31 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मुहम्मदाबाद में बृहस्पतिवार को नाम वापसी के दिन शालिनी पत्नी चंदन गुप्ता ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार अब यहां पर कुल 6 उम्मीदवार जोर आजमाइश करेंगे। इसी क्रम में वलीदपुर नगर पंचायत में तीन प्रत्याशियों शमीमा, अमीना, और मन्नी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। अब यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। चिरैयाकोट नगर पंचायत में भी नाम वापसी के दिन सोनी पत्नी अजीत कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। इस प्रकार यहां अध्यक्ष के लिए कुल 12 प्रत्याशियों में जोर आजमाइश होगी। सदस्य पद के लिए भी नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं।
मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के 18 वार्ड सदस्यों के लिए कुल 108 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। अब इसमें से नौ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले लिया है। इस प्रकार 18 सदस्य पद के चुनाव के लिए 99 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। इसी प्रकार चिरैयाकोट नगर पंचायत के 15 वार्ड सदस्यों के लिए कुल 99 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नाम वापसी के दौरान सात प्रत्याशियों द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने से 92 प्रत्याशी शेष बचे हैं। वलीदपुर नगर पंचायत में 16 वार्ड सदस्यों के लिए 85 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। लेकिन यहां से एक भी नामांकन वापस नहीं लिया गया है। इस प्रकार 15 पद के लिए पचासी प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद के लिए सबसे कम छः प्रत्याशी मुहम्दाबाद गोहना और सबसे अधिक 13 प्रत्याशी वलीदपुर नगर पंचायत में है।