नागेश्वर नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: शहर के प्रसिद्ध नागेश्वरनाथ मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है। पूरे परिसर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को लोक सभागार में बैठक कर इसके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मातहतों को दिए। कायाकल्य के दौरान पौराणिक नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर के विकास करने के साथ ही वहां पर पार्किंग स्थल, पूजन सामग्री की दुकानें एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। साथ ही परिसर में जीर्ण अवस्था में निवास कर रहे कुछ शेष लोगों को नियमानुसार आवास के आवंटन का कार्य भी होगा। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर में जो शेष लोग जीर्ण शीर्ण वाले बसेरों में रह रहे हैं, उन्हें कांशीराम आवास आवंटन का कार्य आज ही किया जाए और दस जनवरी तक उन आवासों को ठीक कराकर उनमें उन्हें शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि परिसर में हनुमान मंदिर और शिव मंदिर के बीच के अतिक्रमण तत्काल हटा दिया जाए और आवश्यक हो तो वहां पर कुछ दुकानें बना कर आवंटित कर दी जाएं।उन्होंने कहा कि पूरे मंदिर परिसर की एक बाउंड्री होनी चाहिए, इस पर कार्यवाही की जाए और एक सम्पूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। डीएम ने कहा कि मंदिर परिसर में अवैध कब्जा, जिसका मुकदमा भी नागेश्वर नाथ सेवा समिति जीत चुकी है, उसको फौरन हटवाने की कार्रवाई की जाए और मंदिर के सामने के अवैध निर्माण को भी तत्काल हटाया जाए। बैठक में सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण सिंह, जिला कोषाधिकारी अमित कुमार, अध्यक्ष शीला सिंह, ईओ संजय शुल्क समेत नागेश्वर नाथ सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।