रामनगर बाराबंकी: आदर्श नगर पंचायत रामनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद नगर की जनता के विश्वास पर खरा उतर कर गरीबों एवं आम आवाम की बेहतरी के लिए अच्छा कार्य कर एक नया इतिहास रचने का काम करेंगे। यह बात मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत बाबा बलराम दास ने नगर पंचायत रामनगर के प्रांगण में आयोजित नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में कही। नगर पंचायत के अध्यक्ष रामशरण पाठक के कार्य व्यवहार की भूरि भूरि सराहना करते हुए कहा कि राम की नगरी रामनगर में हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि नगर के सर्वागीण विकास में किसी प्रकार की कमी न हो विशिष्ट अतिथि बाबा बोधायन दास ने कहा कि अध्यक्ष व सभी सभासद बेहतर तालमेल के साथ काम कर नगर को उन्नति के पथ पर अग्रसर करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामशरण पाठक ने कहा कि नगर की देवतुल्य जनता ने मुझ पर भरोसा कर जिताया है उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा। उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामशरण पाठक सभासद राम मोहन शुक्ला केडी खान राजकुमारी गौतम मो0 इसरार खान टिंकू तिवारी सुरेंद्र शुक्ला उदय प्रताप नीलम मिश्रा बंदना जयसवाल इशरत जहां राजेश शुक्ला रमेश कुमार राठौर शुबीना उस्मान को पद एवं कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि बाबा बलराम दास को प्रतीक चिन्ह देकर तथा समस्त साधु-संतों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कैलाश बक्स सिंह एडवोकेट मनोज शुक्ला कैलाश गौतम रामकुमार सोनी आशीष दीक्षित अवनीश मिश्रा बाबा विशंभर दास योगेंद्र मिश्र मुन्ना जयसवाल नगर पंचायत के रामकरन त्रिभुवन सहित भारी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रीय संभ्रांतजन मौजूद रहे।
