बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। लोधेश्वर महादेव में चल रहे मेले के दौरान कांवड़ यात्रा का दृश्य दिल को छू लेने वाला रहा। देवा शरीफ के पास स्थित महादेवा के प्राचीन शिव मंदिर में कांवड़िए गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं।नवाबों के शहर लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले ने आज हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की मिसाल देखने को मिली। जिले के लोधेश्वर महादेव में इन दिनों मेला चल रहा है। देवा शरीफ से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित महादेवा के प्राचीन शिव मंदिर में कांवड़िये गंगा का जल लेकर अपने आराध्य का अभिषेक करने के लिए जुट रहे हैं।
घुंघरुओं की छम-छम और बम-बम भोले की लयबंदी ने बाराबंकी शहर के मुस्लिमों के दिलो-दिमाग को भी कौमी एकता से सराबोर कर दिया। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गुजर रहे इन कांवड़ियों की आवभगत के लिए जहां हिंदुओं की टोली जुटी थी तो वहीं मुस्लिम भी हाथों में फूल लिए इन पर बरसाने के लिए उमड़े।
पानी और जूस पिलाया:
डीएम आवास के करीब जैसे ही कांवड़ियों की टोली पहुंची वहां जुटे मुस्लिम भाइयों ने उन पर जमकर फूल बरसाए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के जलपान के लिए स्टॉल लगाया। बड़ी ही अकीदत के साथ उन्होंने गुजर रहे शिवभक्तों को फल, पानी व जूस पिलाया।
बम-बम भोले की रही गूंज:
वहीं शिवभक्ति में लीन मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ियों की सेवा में लगे रहे। कांवड़ियों को बुला कर जलपान कराने में सेवादार जुटे रहे। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने हर हर बम बम के जयकारे भी लगाए। जिससे माहौल शिवमय हो गया।