मॉर्निंग न्यूज़: यूपी के आजमगढ़ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत, युवक ने फांसी लगाकर दी जान, एसडीएम सगड़ी के आवास पर तैनात गार्ड की हृदय गति रुकने से मौत, पढ़े पूरी खबर

Breaking स्थानीय समाचार

संवाददाता  आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ महाराज♠


गंज) आजमगढ़ । सगड़ी तहसील के गोपलापुर गांव के पास बालवरगंज से गंगुआ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो नहर में पलट गई । ट्रैक्टर पर ड्राइवर सहित कुल तीन लोग सवार थे, जिसमे दो की दब कर मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचायी, मिली जानकारी के अनुसार रामअवध पुत्रबिहारी व ध्रुप पुत्र करमू निवासीगण गंगुआ, मकान बनवाने के लिए बालवरगंज से ट्रैक्टर – ट्राली पर सीमेंट लोड किये तथा ट्रैक्टर पर बैठ कर नहर के रास्ते गंगुआ घर की ओर जा रहे थे, चश्मदीदों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था, तथा गोपलापुर गांव के पास नहर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और नहर मे जा पलटा, जिसमे ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तो कूद गया, परन्तु रामअवध व ध्रुप ट्रैक्टर के नीचे दब गए, और उनकी मौके पर ही मौत गो गयी । आस पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दिया । परिवार के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को देखते ही कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से नहर मे गिरी ट्रैक्टर व ट्राली को हटा कर दबे दोनों शव को बाहर निकाला, तथा विधिक प्रक्रिया पूरा कर कोतवाल फॉरेंसिक टीम लेकर पहुंचकर गए, जांच करने के बाद जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 9 बजे आसपुर लाटघाट गांव में अपने घर अकेले रह रहे, अरविंद पटेल पुत्र नगरू पटेल उम्र 32 वर्ष साड़ी के सहारे कमरे की बल्ली से लटका हुआ मिला, निचे स्टूल रहा वहीं दोनों हाथ बंधे रहें आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और आनन-फानन में लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान को सूचित किया, मौके पर जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला ने निरीक्षण किया वहीं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूना लिया, जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया, वहीं सूचना पर दो दिन पूर्व मायके गई हुई पत्नी प्रतिमा घर पर पहुंच गई, जिसका रो-रो कर बुरा हाल रहा, वहीं मृतक अरविंद के पास दो बच्चे हैं बड़ा पुत्र अंकुर उम्र 5 वर्ष वह एक छोटी पुत्री पीहू उम्र दो वर्ष मृतक अरविंद अपने परिवार की आजीविका ई रिक्शा और जनरेटर लाइट का कार्य कर चलता था, आठ भाइयों में सबसे छोटा था, जो अपने परिवार को लेकर गांव से थोड़ी दूर कटरैन डालकर रहता था। वही परिजन व रिश्तेदार आपस में हाथ बांधने को लेकर हत्या का आरोप लग रहे थे। जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृश्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली हुई। इसके अलावा तीसरी खबर एसडीएम सगड़ी आवास पर तैनात होमगार्ड की हृदजीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृश्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली हुई। इसके अलावा तीसरी खबर एसडीएम सगड़ी आवास पर तैनात होमगार्ड की हृदय की रुकने से निधन हो गया, जानकारी के अनुसार सगड़ी उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता के आवास पर तैनात होमगार्ड श्री राम यादव पुत्र विरोधे यादव निवासी कोडरा मुहम्मदपुर बुधवार को दिन में 2:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक तैनाती रही जो 2:00 बजे ड्यूटी पर श्रीराम यादव पहुंच गए जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई आनंद खनन में सा गार्ड ने परिजनों को सूचित किया परिजन जिन्हें लेकर आजमगढ़ स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने जवाब दिया दूसरे हॉस्पिटल पर ले जाते समय रास्ते में ही होमगार्ड की मौत हो गई मौत की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया मृतक होमगार्ड के पास दो पुत्र एक पुत्री है आकाश उम्र 18 साल विकास उम्र 16 साल शशिकला उम्र 14 साल रही वहीं उनकी पत्नी उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहाय की रुकनेपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं दूसरी खबर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आसपुर लाटघाट गांव की है, घर में अकेले रह रहे युवक की फांसी के सहारे लटकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व जीयनपुर